चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई के साथ ही कर्मियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।स्वास्थ्य संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। जिसके तहत अस्पताल केद्रों में भी गतिविधियां आयोजित कराई गई। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी, इलाज कराने के लिए आये मरीजो को जागरूक किया गया। लोगों से स्वच्छता को अपनाने और बीमारियों को दूर भगाने की अपील की गई। स्वच्छता को प्रतिदिन आदतों में शामिल करना चाहिए। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रसव कक्ष में आने वाले अभिभावक, ओपीडी या मरीजों के साथ आने वाले सभी को हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। हाथों की सफाई नहीं करेंगे तब तक संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी। हाथों की धुलाने में कम से कम 15 सेकेंड या अधिकतम 30 सेकेंड का समय लगता है। इससे बचाव के लिए अपने घरों व आसपास के क्षेत्र को प्रतिदिन साफ-सफाई करना चाहिए। मरीज की देखभाल करते समय बार-बार अपने हाथों को धोते रहें। शौचालय का उपयोग करने के बाद, डायपर बदलने या शौचालय का उपयोग करने वाले बच्चे की सफाई करना चाहिए। खांसने या छींकने के तुरंत बाद, किसी जानवर या पशु अपशिष्ट को छूने के बाद हाथों को रगड़-रगड़ कर धोने की आदतों होनी चाहिए। इस दौरान सफाई कर्मी के साथ-साथ सुपरवाइजर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर कर्मी मौजूद थे