चकंदरा गांव के वार्ड नंबर 10 में ग्रामीणों का चंद्रा कर चापाकल का कराया गया मरम्मत का कार्य. इस बात की जानकारी देते हुए चकंदरा गांव के वार्ड नंबर 10 के ग्रामीण निर्मल कुमार ने बताया कि 15 दिनों से या चापाकल खराब पड़ा था जिससे मोहल्ले वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.वहीं वार्ड नंबर 10 के मोहल्ले वासियों के द्वारा चंद्रा कर चापाकल का मरम्मत का कार्य कराया गया. इस दौरान ग्रामीण भी रहे मौजूद.