जमुई, समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में सांसद चिराग पासवान की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की आयोजित की गई। दिशा की बैठक में जिले में विभिन्न विभाग द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा सांसद चिराग पासवान के द्वारा किया गया। बैठक की शुरुआत करते हुए जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति के सचिव- सह- जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सभी विभागों से प्राप्त प्रतिवेदन की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सांसद चिराग पासवान को दिया गया। दिशा की बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग समेत सभी विभागों का गहनता से समीक्षा किया गया। सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग जमुई के द्वारा प्रतिवेदन प्रगति प्रतिवेदन के समीक्षा के उपरांत माननीय सांसद महोदय के द्वारा कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं क्षेत्र में भ्रमण करें एवं जहां सड़कें जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,उसे दुरुस्त कराएं। उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देशित किया कि वे अपने कारी क्षेत्र अंतर्गत संचालित एवं पूर्ण योजनाओं का निरीक्षण करते हुए किए गए कार्य से संबंधित प्रतिवेदन उन्हें उपलब्ध कराएं।