प्रसिद्ध स्वयं सेवी संस्था तथागत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अगामी 20 अगस्त को सोनो पुलिस थाना के समीप अवस्थित सर्वोदय विद्या विहार स्कूल के परिसर में स्वास्थ्य और शिक्षा विषय को लेकर विद्वत कार्यशाला का आयोजन करेगा। जानी - मानी समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान कार्यशाला को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम की तैयारी जारी है। समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ. एम. एस. परवाज ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि सोनो प्रखंड पिछड़ा इलाका के रूप में जाना जाता है। यहां स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति लोग अभी भी औसतन अनभिज्ञ हैं। तथागत एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट नामक स्वयं सेवी संस्था सूबे बिहार में इस ज्वलंत विषय को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी के अंतर्गत अगामी 20 अगस्त को सर्वोदय विद्या विहार स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संस्था की सचिव डॉ. स्मृति पासवान कार्यक्रम में शिरकत करेंगी आम जनों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित अद्यतन जानकारी देकर उनका क्षमतावर्धन करेंगी। डॉ. परवाज ने सोनो प्रखंड के निवासियों से गुजारिश करते हुए कहा कि 20 अगस्त को बड़ी संख्या में जुटकर सर्वोदय विद्या विहार विद्यालय आवें और कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपना ज्ञानवर्धन करें। उधर सर्वोदय विद्या विहार स्कूल के निदेशक विमल कुमार , रुद्रा हाइजीन केयर की ऑनर शर्मिष्टा , प्रबंध निदेशक रौलैंड , समाजसेवी रुदल सिंह , पंकज बरनवाल , मंटू जी , मदन शर्मा , भुवनेश्वर यादव , समाजसेविका सीमा कुमारी आदि जन कार्यशाला को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रचार - प्रसार जारी है।