जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि बिहार जाति आधारित गणना, 2022 का सफल क्रियान्वयन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी स्टेकहोल्डर्स (हितधारक) सजग, तत्पर एवं सतर्क रहकर इस कार्य का संचालन करें। वे आज जमुई जिला के सभी प्रखंडों में चल रहे जाति आधारित गणना, 2022 के कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि जाति आधारित गणना के प्रथम चरण में सभी प्रगणकों, पर्यवेक्षकों, चार्ज ऑफिसर्स सहित सभी पदाधिकारियों ने अच्छा काम किया है। पुन: आप सभी सराहनीय ढंग से कार्य करेंगे ऐसी आशा है। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद एवं महत्वपूर्ण कार्य है। इसकी समयबद्धता, महत्ता एवं अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों को ससमय एवं सफलतापूर्वक निष्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र इस उद्देश्य हेतु सक्रिय एवं प्रतिबद्ध है।विदित हो कि जमुई जिले में कुल 13 चार्ज है। गणना खण्ड/उप गणना खण्डों की संख्या 3991 चार्ज अंतर्गत परिवारों की कुल 461946 एवं प्रगणकों की संख्या 3991तथा पर्यवेक्षकों की संख्या 697 है।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।