अमेठीयाडीह में बाघ के भय से दहशत में ग्रामीण जांच में जुटी वन विभाग की टीम सोनो (जमुई)/ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार का दिन अमेठीयावासियों के लिए काफी उहापोह भरा रहा, प्रातः काल सो कर उठे ग्रामीणों के नींद किसी अनजान भय से इस तरह गायब हुई जिसकी सत्यता में ग्रामीण से लेकर प्रशासन की टीम दिन भर जुटी रही। मामला चुरहैत पंचायत के अमेठीयाडीह की है जहां किसी ग्रामीण ने एक बंद पड़े आवास के ऊपर किसी जंगली जानवर को देखा। उक्त व्यक्ति ने बाघ होने के शक में वीडियो बना अन्य ग्रामीणों को भेज दिया, व्यक्ति द्वारा बनाए गए वीडियो की खबर जैसे- जैसे ग्रामीणों को लगी वैसे- वैसे उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई। बाघ वाले वीडियो के सत्यता की जांच के लिए वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंच जांच- पड़ताल में जुट गई, घंटो तक जांचोपरांत करने के पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे गांव सहित आसपास के इलाकों में जंगली जानवर की खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, उन्होंने बताया कि उक्त स्थान से जंगल की दूरी 3 किलोमीटर है साथ ही झारखंड सीमा का जंगली इलाका 8 से 9 किलोमीटर की दूरी पर है, वैसी स्थिति में किसी जंगली जानवर के होने की आशंका व्यक्त की जा सकती है। वहीं गांववासियों को अनजान जंगली जानवर का भय सता रहा जिससे वह स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मामले पर जल्द से जल्द पर्दा उठा सुरक्षा की गुहार लगाई।