बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनो प्रखंड के बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसे प्रसिद्ध बाबा झुमराज स्थान में सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दो पहिया वाहन से लेकर आठ पहिया वाहन पर सवार होकर बिहार तथा झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से आए तकरीबन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा झुमराज की पिंडी पर जल अर्पित कर पुजा अर्चना करते हुए मिन्नतें मांगी । वहीं मांगी गई मुरादें पुरी होने के बाद श्रधालुओं ने हजारों बकरे की बलि चढ़ाई । नियमानुसार चढ़ाये गये बकरे की मांस को मंदिर के समीप बनाये गये झोपड़ी में पकाकर प्रसाद के रूप ग्रहण किया । इसके पुर्व बाबा झुमराज का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कपाट नदी के पवित्र जल से स्नान कर पूजा अर्चना किया। बता दे कि कल मंगलवार से सावन मास शुरू होने से श्रद्धालु बाबा मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाना बंद कर देते हैं। वही सावन मास खत्म होने के बाद मंदिर में पूजा अर्चना करने एवं बकरे की बलि चढ़ाना प्रारंभ करेंगे।