महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग एवं जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय परिसर जमुई से माहवारी स्वच्छता दिवस 2023 के अवसर पर श्रम अधीक्षक पूनम कुमारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रेणु एवं सीडीपीओ के संयुक्त नेतृत्व में जिला स्तर पर जन जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया lश्रम अधीक्षक जमुई ने बताया कि जिला स्तर पर निकाली गई जन जागरूकता रैली अंबेडकर चौक जमुई से मुख्य बाजार होते हुए थाना चौक तथा सदर अस्पताल होते हुए वापस समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष पहुंच संपन्न हुआ l जिनमें मुख्य रूप से राजकीय कन्या मध्य विद्यालय एवं प्लस टू एसएस बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं बढ़-चढ़कर शामिल हुई l विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।