अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के +2 एमआरपुरी हाईस्कूल ताजपुर मे विधालय चारदीवारी को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन विधालय प्राचार्य राणा राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।जिसका विधिवत शिलान्यास बिहार सरकार के पूर्व मंञी सह झाझा विधायक दामोदर रावत ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त एचएम राणा रामनरेश सिंह ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंञी ने कहा कि सुबे के मुखिया नीतिश कुमार शिक्षा के प्रति कृतसंकल्पित है।और जब से सूबे की सरकार बनी तब वे शिक्षा के क्षेत्र मे बेहतर सुधार लाने के साथ हर तबके मे शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का काम किया है। जिससे गरीब एव पिछड़ा वर्ग के बच्चे बच्चियो जो संसाधन नही मिलने से विधालय मे अपने आप को फर्क महसुस करते थे । सबसे पहले वे पोशाक योजना से लेकर साईकिल योजना तब फिर दोपहर की भोजन की भी व्यवस्था कर एक समान रूप देने की कोशिश किया।जिससे गरीब गुरबा के बच्चे व बच्चियो अब शान साईकिल की सवारी कर स्कूल प्रवेश करती है। उन्होने कहा कि यह सब देन सुबे के मुखिया नीतिश कुमार का ही है। जो बच्चे के साथ साईकिल चलाकर बच्चियो भी स्कूल पहूच रही है। उन्होने छाञवृति योजना देकर गरीब मेधावी छाञ-छाञाए को मनोबल को बढाया है।जिसका नतीजा है कि शहर ही नही अब सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे व बच्चियो भी राज्य स्तर पर शिक्षा मे बेहतर स्थान प्राप्त कर प्रखंड एव गांव का नाम रौशन कर रही है। वही जदयु के प्रदेश महासचिव सैयद नजम इकबाल ने कहा कि सुबे की सरकार मे शिक्षा का क्रेज बढा है।और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए काफी सजग है।उन्होने कहा कि यह हाईस्कूल आजादी के समय 1942 ई मे राणा रामधारी के द्वारा स्थापित कर जमुई नवादा के बीच अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ कर इलाके मे शिक्षा का बीज बोये ताकि सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे व बच्चियो शिक्षा पाकर अपना भविष्य उज्जवल कर सके।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।