दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर द्वारा विश्व यक्ष्मा दिवस पर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में टीवी उन्मूलकन को ले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित जागरूकता अभियान में भाग ले रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपुल कुमार ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को यक्ष्मा रोग के लक्षण उनसे बचाव आदि के उपायों की जानाकारी दी साथ ही इस रोग के लक्षणों से जुड़े समस्या होने पर तुरंत अस्पताल के टीवी केंद्र से संपर्क करने की बात कही. मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत राम, डॉ. राजेश कुमार फर्मासिस्ट श्रवण कुमार, एनएम अनिता कुमारी, पूजा कुमारी, डोली कुमारी, पारी कुमारी के अलावे कई शिक्षक व दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.