गिद्धौर थाना क्षेत्र के तारडीह गांव से एक लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार गंगरा पंचायत अंतर्गत तारडीह गांव में एक व्यक्ति द्वारा चोरी छिपे शराब बेचने की गुप्त सूचना थाना पुलिस कोमिली थी, जिसपर सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते थानाध्यक्ष द्वारा सहायक अवर निरीक्षक हरेराम पासवान को तारडीह भेजा गया जहां से गांव जाने वाले सड़क से तारडीह निवासी शराब कारोबारी नारायण रविदास पिता हानो रविदास को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के संदर्भ में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.