चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के घटियानी गांव निवासी परमेश्वर सिंह के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने पच्चीस हजार रुपये नगद सहित तीन लाख मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी ने बताया कि सोमवार की रात्रि हम लोग खाना खाकर सो गए। जिसके बाद चोर एक कमरे का ताला तोड़कर कमरे मे रखा 4 भर सोना, 20 भर चांदी, एवं 25 हजार नगद सहित कपड़ा एवं बर्तनों की चोरी कर ली। चोरी की घटना के बाद गृह स्वामी ने चंद्रमंडीह थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि चोरी से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।