बिहार के मेडिकल छाञ की कोलकाता के मेडिकल कॉलेज मे संदिग्ध अवस्था मे हुई मौत।* परिजन लगा रहे हत्या का आरोप ,सीनियर करते थे रैगिंग। अलीगंज। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नेशनल इंस्टिट्यूट लोको मोटर डिसेएबिलिटीज मे पढ रहे मेडिकल छाञ प्रियरंजन कुमार की संदेहास्पद मौत से जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के महतपुर गांव निवासी पवन कुमार सिंह के परिजनो पर पहाड टूट पडा। मेडिकल के छाञ प्रिय रंजन उर्फ गोलू (21) वर्ष की संदिग्ध मौत हुई है। मृतक की लाश घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित परिजनो ने बुधवार की अहले सुबह लाश को चंद्रदीप- अलीगंज मुख्य मार्ग स्थित चंद्रदीप चौक पर सड़क पर लाश को रखकर सड़क जाम कर दिया।जिससे वाहनो की लंबी कतार लगी रही।और सैकड़ो यात्री वाहन सड़क जाम मे फंसे रहे।घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप के थानाधयक्ष व बीडीओ,सीओ घटना स्थल पर पहूचकर आक्रोशित परिजनो को समझाने का प्रयास किए लेकिन मृतक छाञ के परिजन न्याय की मांग करते हुए घटना स्थल पर डीएम व एसपी की आने की जिद पर अड़े थे। इधर मृतक के भाई प्रवीण रंजन,पिता पवन सिंह बहन सुप्रिया ने बताया कि मेडिकल छाञ मेरा भाई इंस्टिट्यूट का मेधावी छात्र था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।