दबंगो ने की महिला के घर घुसकर मारपीट तथा विरोध करने पर उसके पति को भी पीटा। दीननगर गांव मे बकरी व मवेशी के द्वारा फसल चरने पर हुई विवाद। अलीगंज। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दीननगर गांव मे दंबगो ने घर मे घुसकर महिला के साथ लाठी व डंडा से मारपीट कर घायल कर दिया।विरोध करने पर उसके पति को भी मारपीट कर हाथ तोड़कर घायल कर दिया है। पीडित नेहा खातुन ने बताया कि मै भीख मांगकर अपना परिवार का जीवन गूजर बसर कर रहा हू। लेकिन गांव कूछ दबंग लोग मो फौलाद,मो कमाल तथा साबिर सहित चार पांच अज्ञात लोग घर मे घुसकर लाठी डंडा से सिर फाड दिया।और मै तथा मेरे सास जो गूगी है उसे भी लहुलुहान कर दिया। उक्त लोगो ने मेरे पति को भी मारपीट कर घायल कर दिया।पीडिता ने थाना मे शिकायत दर्ज करवाई है।और न्याय की गुहार लगाई है।प्रभारी थानाधयक्ष आदित्य रंजन ने बताया कि पीडित के द्वारा घटना की जानकारी दी गई है।लिखित आवेदन देने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।