गाय चराने युवक को बंधक बनाकर पीटा,बचाने गये परिजनो के साथ भी दबंगो ने मिर्च पावडर झोक कर लोहे की रड व गडासे से प्रहार कर किया जानलेवा हमला। मिर्च का पाउडर प्रयोग कर किया जानलेवा हमला। अलीगंज। चंद्रदीप थाना क्षेत्र के कोदवरिया गांव मे जंगल गाय चराने जा रहे युवक को दबंगो ने बंधक बना लिया और कमरा मे बंद कर बेरहमी से मारपीट करने लगा।उसी दौरान परिजनो को सुचना मिला कि तुम्हारा बेटा श्री कात को देवकी साव पकड़कर बंधक बना कर अपने घर मे ले जाकर मारपीट कर रहा है।जब उसके परिजन शंभु यादव,सुनील यादव,शैलेन्द्र कुमार उसके घर के बाहर भाई को छोड़ने कहा तो देवकी साव एव उसके सभी बेटा व महिलाए दौड़कर बाहर आकर गाली गलौज व मारपीट करने लगा।इसी दौरान देवकी साव मिर्च का पाउडर छिडक दिया।और उसका सभी बेटा लोहे की रड व गडासा से प्रहार कर दिया। खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।