सिकंदरा मुख्य चौक स्थित जगदंबा मंदिर के तीसरे तल्ले से गिर कर एक महिला की मौत हो गई।घटना मंगलवार की दोपहर की है।घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।बताया जाता है कि जगदंबा मंदिर के तीसरे तल्ले से नीचे गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय दुकानदार जब तक मंदिर के आंगन में पहुंचे तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी।महिला की गिरने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान महिला की पहचान थाना क्षेत्र के कैथवारा गांव निवासी मुनचुन सिंह की पत्नी के रूप में की गई।शव का शिनाख्त होने के बाद उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई।जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने साथ ले गए।घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पाई।हालांकि पारिवारिक कलह में महिला के द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है।