नहर में पानी नहीं छोड़ने को लेकर उपजे विवाद में प्रखण्ड के दो गांव विशनपुर एवं खरडीह में तनाव का माहौल बना है।दोनों गांवों में तनाव ऐसा कि कभी भी भयानक रूप अख्तियार हो सकता है।दरअसल मौनसून की बेरुखी से परेशान विशनपुर गांव के दर्जनों किसान सेठना व माफ जाकर पटवन को लेकर किसी तरह नहर में पानी खुलवाकर विशनपुर तक लाया था।लेकिन एक दिन भी नहीं बीता कि खरडीह गांव के कुछ ग्रामीणों ने नहर को लोहे के चदरे से बांध दिया।जिससे नहर में पानी का बहाव बंद हो गया और विशनपुर गांव की ओर पानी जाना बंद हो गया।नहर में पानी का बहाव बंद होते ही विशनपुर गांव के ग्रामीण किसानों में आक्रोश की लहर दौड़ पड़ी।आक्रोशित ग्रामीण किसानों ने खरडीह सिकंदरा मुख्य पथ के सड़क को काटकर आवागमन को बाधित कर दिया।इसे लेकर दोनों विशनपुर और खरडीह गांव के बीच पूरी तरह माहौल तनावपूर्ण बन गया है।पुलिस प्रसासन भी इस मामले में मौन साधे बैठी है।आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था की जल्द से जल्द नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो किसानों का यह विरोध जारी रहेगा।किसानों का कहना था कि धान की रोपाई बारिश पर निर्भर है,लेकिन इस साल बारिश धोखा दे गई है।जिससे किसान सूखे की चपेट में आ गए हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।