सोनो (जमुई) थाना क्षेत्र के सोनो -चकाई मुख्य मार्ग पर दो वाहनों की भिड़ंत में दो व्यक्ति जख्मी हो गए| घटना सोमवार संध्या की है, जब विपरीत दिशा से आ रहे दो वाहन तेरुखा मोड़ के समीप नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गए| अचानक हुए इस दुर्घटना में सवारों को काफी चोट आई |घायल व्यक्ति की पहचान पेलवाजन निवासी असगरी खातून के रूप में की गई जो अपने घर से तेरुखा किसी काम से जा रहे थे, वही बंगाल के मुर्सिदाबाद निवासी अलाउद्दीन अंसारी भी दुर्घटना में घायल हुए, दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां अलाउद्दीन अंसारी का पैर फ्रैक्चर होने की स्थिति में जमुई सदर रेफर कर दिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।