समाहर्त्ता अवनीश कुमार सिंह ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं सम्बंधित कर्मियों की अहम बैठक आहूत कर जमुई जिला में सुखाड़ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और वांछित निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मौके पर कहा कि इस जिला में अबतक धान की रोपाई मात्र 03.24 प्रतिशत हुआ है जो घोर चिंता का विषय है। सरकार से प्राप्त निर्देश के मुताबिक किसानों को धान के बिचड़े को जीवंत रखने के लिए 600 रुपया प्रति किसानों को सिंचाई अनुदान के रूप में दिया जाना है। अनुदान प्रक्रिया बीते 29 जुलाई से चालू है जो 30 अक्टूबर तक जारी रहेगा। किसान ऑनलाइन आवेदन कर सिंचाई अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। नामित पंचायत के कृषि समन्वयक कृषकों के द्वारा किए गए आवेदन की यथोचित जांच करेंगे और जांचोपरांत 10 दिनों के भीतर उसे जिला कृषि पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।