बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजीत ने हरनी पंचायत निवासी संजीत कुमार से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की वो कोरोना का दोनों टीका लगवा चुकें हैं।बूस्टर डोज की उपलब्धता गाँव में नहीं है। इसलिए अभी तक नहीं लिया है। जल्द ही बूस्टर डोज भी लगवा लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के साथ उचित सावधानियों को बरतते हुए दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए।संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तथा समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करते रहना। यदि कोई संक्रमित है तो उसे अच्छे हवादार कमरे में रखना तथा उसके खान-पान और दवाई का विशेष ध्यान देना चाहिए।।