जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर गांव निवासी खिरन मांझी और बेबी देवी की लाड़ली दिव्यांग बिटिया सीमा ने टैबलेट से पढ़ना - लिखना शुरू कर दिया है। सरकारी पाठशाला की तीसरी कक्षा की छात्रा सीमा ने टैबलेट की शक्ल में दिखने वाले स्लेट पर ए बी सी डी के साथ पहाड़ा का अभ्यास किया और उसे आत्मसात कर शिक्षकों को अचंभित कर दिया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।