बरहट,अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं के द्वारा रविवार को समादेष्टा विनोद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार पासवान नेतृत्व में जागरूकता अभियान को लेकर रैली निकाली गई। जिसमे की बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं जमुई के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया । समाज में जागरूकता लाओ नशे को दूर भगाओ ,मिलजुल कर सब आगे आओ नशे को दूर भगाओ, जो होगा नशे की आदी उसका जीवन होगा बर्बादी, जन -जन का यही संदेश नशा मुक्ति हो हमारा देश, चलो सब को जागरुक करें नशा मुक्ति दिवस सब मिलकर मनाएं आदि लिखे स्लोगन के साथ रैली पुलिस लाइन केंद्र से निकल कर मलयपुर बजार भर्मण करते हुए बरहट मोड़ पहुँचा। वहीं सिपाही मनोहर पासवान ,राजेश कुमार चालक सिपाही सिकंदर यादव, प्रत्यूष कुमार एवं महिला सिपाही अर्चना कुमारी ,नीलू कुमारी ,संगीता कुमारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा करने वाले लोगों की क्या हालत होती है। नशे करने वाले लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी का शिकार हो जाता है।कैसे उसका घर परिवार बिखर जाता है। नशे में लोग अपने परिवार इस साथ हमेशा मारपीट करते रहता है जिस कारण उसके परिवारिक जीवन में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती है। नाटक की प्रस्तुति कर नशे के दुष्परिणामो के बारे में लोगों को बताया गया।