जमुई,लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से साइबर क्राइम मामले में 3 आरोपित युवक को नगद 3 लाख 87 हजार 400 रूपय तथा एक हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मंगरार गांव निवासी बहादुर यादव के पुत्र सरवन कुमार व प्रमोद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार तथा झाझा थाना क्षेत्र के चांय निवासी शिव नारायण सिंह के पुत्र रमेश कुमार के रूप में की गई. पकड़े गए साइबर अपराधी KBC एवं अन्य लॉटरी लगने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. तीनों के द्वारा अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. इस मामले में जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि साईबर अपराध का मुख्य षडयंत्रकर्ता के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों के बताये हुये एकाउण्ट में रकम जमा कराया जाता था और उनके सहयोगी उक्त रकम का 07% कमिशन काटकर पुनः मुख्य षडयंत्रकर्ता के बताये हुये अकाउंट में रकम जमा करा दिया जाता था. साईबर अपराधी आपस में ठगी के पैसे की लेन देन की बात चीत ट्रांजैक्शन डिटेल आरोपियों से बरामद मोबाइल के व्हाट्सएप डिटेल में मिला है. व्हाट्सएप ट्रांजैक्शन डिटेल में एक पाकिस्तानी नागरिक आबिद के साथ आरोपियों का कनेक्शन मिला है, पकड़े गये अपराधियों के द्वारा पाकिस्तानी नागरिक आबिद के बारे में बताया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।