जमुई समेत 24 जिलों में खनन विभाग का जल्द ही अपना दफ्तर होगा। अभी इन जिलों में किराये के मकान में जिला और अंचल कार्यालय चल रहा है। इसे लेकर खनन विभाग के निदेशक गोपाल मीणा ने संबंधित जिलों को पत्र भेज दफ्तर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समाहरणालय और वर्तमान में संचालित खनन विभाग के कार्यालय के बीच की दूरी अधिक रहने से समाहर्ता नजर नहीं रख पा रहे हैं। जमुई में अभी खनन विभाग का कार्यालय एक निजी भवन में चल रहा है। इसके लिए प्रतिमाह विभाग द्वारा खासा किराया भी दिया जा रहा है। जमुई जिला राजस्व मामले में अव्वल है। बीते वित्तीय वर्ष में विभागीय लक्ष्य से काफी ज्यादा राजस्व की वसूली कर रिकॉर्ड भी बनाया गया है।डीएम ने निदेशक के पत्र के आलोक में सामान्य शाखा को व्यवस्था देखने को कहा है। सामान्य शाखा समाहरणालय के समीप तीन कमरे के खाली भवन की तलाश में है , ताकि उसमें खनन विभाग को शिफ्ट किया जा सके। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।