गुरुवार की रात्रि को खैरा से पुरसंडा जाने के क्रम में मोटरसाइकिल से गिर जाने के कारण खैरा के एक युवक की मौत हो गई बताते चलें कि चंद्रदीप थाना क्षेत्र के झप्पू मोड़ समीप एक 20 वर्षीय युवक की मोटरसाइकिल से गिरकर मौत हो गई जानकारी देते हुए मृतक जितेंद्र कुमार के चाचा ललेंदर यादव ने बताया कि मेरा भतीज है रात में खैरा से पुरसंडा किसी दोस्त के तिलकोत्सव मौसम में शामिल होने जा रहे थे तो जाने के क्रम में ही झप्पू मोड़ के समीप मोटरसाइकिल मेरे भतीजे की मौत हो गई आनन-फानन में वहां मौजूद ग्रामीणों द्वारा जमुई सदर अस्पताल लाया गया लेकिन पहले ही मृत हो चुका था