सिकन्दरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एएलटीएफ थ्री के प्रभारी सदाशिव कुमार साहा के नेतृत्व में सिकन्दरा पुलिस एवं उत्पाद विभाग की टीम द्वारा किए गए औचक छापामारी अभियान में मांझी टोला लछुआड़ से दो शराब विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया।इस दौरान मांझी टोला से सटे बहियार में 20-20 लीटर के गैलन में छिपाए अर्द्धनिर्मित देशी शराब का फुला हुआ जावा महुआ पुलिस ने विनिष्ट किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।