सिकन्दरा प्रखंड के लछुआड़ थाना अंतगर्त समकालीन अभियान के तहत गुरुबार की रात्रि लछुआड़ थाना की ओर से छापेमारी अभियान में बड़ी मात्रा में देशी शराब की सामग्री एवम फुला हुआ जावा महुआ को विनिष्ट किया गया !वही इस आशय की जानकारी लछुआड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लछुआड़ थाना के धवाटांड़ के निचली टोला के पश्चिम खजुरबना के झाड़ी में रखा हुआ 10 टीना डालडा के डब्बा में देशी शराब में प्रयुक्त होने वाले जावा महुआ को विनिष्ट कर दिया गया ! इस छापेमारी दस्ता में पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।