सिकन्दरा प्रखंड के 116 बी एल ओ का एक साल से मानदेय का भुगतान नही किया गया ! प्रखंड के सारे बी एल ओ में प्रखंड कार्यालय के उदासीन रवैये से रोष व्याप्त है ! वही इस संबंध में बी एल ओ रविन्द्र रजक ,नीरज कुमार ,मनोज कुमार ,रामजी चौधरी सहित बी एल ओ ने बताया कि हमलोगों को निर्वाचन कार्य को छोड़कर वैक्सीन के कार्यो में लगाया गया !भीषण ठंड में सभी लोगो ने वैक्सीन के कार्यो का सफल निष्पादन किया गया ! जिससे प्रखंड का नाम जिला में प्रथम स्थान में अंकित हुआ लेकिन मानदेय के नाम पर आज कल आज किया जा रहा है ! सेवानिवृत होने से पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मो फिरोज ने कहा कि बी एल ओ के सारे मानदेय की भुगतान के सारी प्रक्रिया कर ली गयी ! बी एल ओ के मानदेय के देरी पर प्रखंड के नाजिर संजीव कुमार के उदासीन रवैये भुगतान नही हो रहा है ! विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।