सिकन्दरा प्रखंड में गुरुवार को टेक्निकल सेल जमुई के सहयोग से सिकन्दरा पुलिस ने कांड संख्या 204/21 के लूटकांड के अभियुक्त खैरा थाना के हरिपुर गांव निवासी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लुटे गए दो मोबाइल के साथ पल्सर बाईक को बरामद किया है।इस बाबत सिकन्दरा थाना परिसर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा. राकेश कुमार ने बताया कि बीते 24 जुलाई 2021 को महादेव सिमरिया बाजार में मु.इसराईल उर्फ छोटू की मुर्गी फार्म से वैशाली के जंदाहा थाना अंतर्गत सलहा गांव निवासी चंदन कुमार अपने पिकअप वाहन चालक रवि कुमार के साथ एक लाख पैसठ हजार रुपये लेकर वापस लौट रहे थे।जिसे सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग पर बलुआडीह के समीप पूर्व से घात लगाए काले रंग की पल्सर बाईक एवं एक अन्य बाईक से लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें दो मोबाइल लूटा गया था।पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम एवं सिकन्दरा पुलिस की टीम ने मिलकर छापामारी करते हुए घटना में प्रयोग किए गए पल्सर बाईक के साथ दोनों मोबाइल को बरामद करते हुए घटना का अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने उसके साथ शामिल रहने वालों में कई नामों का खुलासा किया है।एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस द्वारा इसकी निशानदेही पर अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।