सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर और बीसीएम पर पैसे लेने का आरोप सोनो संवाददाता योगेन्द्र प्रसाद उर्फ़ कुन्दन सोनो सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र सोनो के प्रभारी, व स्वास्थ्य केंद्र के मैनेजर एवं बीसीएम पर एक आशा कर्मी ने पैसे वसूली करने का आरोप लगाया है,यह बता दें कि आशा कर्मी आर्या कुमारी, जिसने मौखिक शिकायत स्वास्थ्य केन्द्र सोनो के पदाधिकारियों के साथ कई महीनों से गुहार लगा रही है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी पल्ला झाड़ देते रहें, आशा कर्मी डर के मारे निराश होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है, शनिवार की आशा कर्मी आरया कुमारी और मीना देवी ने ड्रेस भुगतान के लिए पुनः गुहार लगाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीसीएम व मनैजर साहिबा के पास पहुंची तो उन्हें डांट फटकार कर ऑफिस से बाहर भेज दी,जो एक विडियो भी देखी गई, उन्होंने बताया है कि मेरा ड्रेस का पैसा विभाग के द्वारा ₹1000 दिया जाता है जिसे बीसीएम के द्वारा 800 रुपैया पहले जमा करने की बात कह रहे हैं नहीं देने पर तुम्हें नौकरी से बाहर कर दी जाएगी बराबर धमकी दी जाती है इन्होंने करोना संक्रमण में जान जोखिम में डालकर सर्वे किए थे उसका भी पैसा अभी तक नहीं मिला है, उनको लेकर आज इन्होंने भोचर जमा करने के लिए बीसीएम के पास गई लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला, बीसीएम अनिल कुमार ने आशाफेसिलेटर के द्वारा आशा कर्मी से पैसा वसूली करवाते है, इतना ही नहीं सर्वे में ₹4000 लिया तब रूपये भुगतान किया गया बीसीएम के द्वारा ₹1000 हर महिना आशा से लेते है, महीना नहीं देने पर तो काम आगे नहीं होगा हम लोगों को प्रोत्साहन ₹1000 हर आशा को दिया जाता है जो कि बड़े बाबू के पास पेंडिंग पड़ा हुआ है ऑफलाइन में जो भी काम किया हूं वह भी अभी तक मुझे पैसा नहीं दिया गया है कुष्ठ रोग में भी काम किए हैं वह भी पैसा अभी तक नहीं दिया गया है फलेरिया बीमारी को लेकर गांव में काम किए हैं उसका भी अभी तक पैसा नहीं मिला है 2019 में काम किया है लेकिन अभी तक हमें कुछ भी नहीं दिया गया है सोनो पीएससी के प्रभारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है , महिला द्वारा बताई जा रही है इतना ही नहीं हम सभी आशा कर्मी करोना जैसे बीमारी में अपने जान को जोखिम में डालकर काम किए लेकिन अब तक हम लोगों को कुछ नहीं मिला है इतना की सैनिटाइजर ,मास्क तक भी विभाग के द्वारा हम लोगों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है हम अपने पैसे से माकस लेते हैं हम लोगों को वेतन नहीं है प्रोत्साहन राशि पर काम करते हैं वह भी समय पर नहीं दिया जाता है आज करोना टिका का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज वालों का डाटा देने के लिए आए हैं वह भी जमा नहीं ले रहे हैं क्योंकि हम पैसा नहीं देंगे पिछले मीटिंग में हमने विरोध किए थे, दूसरा मीना देवी आशा कर्मी है उन्होंने भी यही बात बताई है उन्होंने बताई है कि पिछले 3 साल से नौ डिलीवरी का पैसा मेरा अभी तक नहीं मिला है जब भी हम प्रभारी ,मैनेजर ,बीसीएम सभी के साथ कई बार गुहार लगा चुकी हूं कोई सुनने को तैयार नहीं है ऑनलाइन के नाम पर बीसीएम के द्वारा ₹1000 महीना लेता है लेखापाल भी पैसे मांगते है , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो में सिर्फ डकोती हो रहा है, लूट -घसोट होती है नहीं देने पर हम लोगों को धमकी दी जाती है कि आप लोगों को काम से बाहर निकाल दिया जाएगा हम लोग अब कहां जाएंगे