सिकन्दरा प्रखंड के कार्यालय में सोमबार को नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित दो शिक्षक कॉरेना संक्रमित पाए जाने पर शेष 38 शिक्षकों में हड़कंप मच गया है ! कॉरेना के तीसरी लहर की आंशका से वैसे ही लोग भयाक्रांत है ! सरकार के मुलाजिम में अपने कार्यो से वरीय पदाधिकारियों से पीठ थंथापने या यूं कहें कि प्रशंसा हेतु रात दिन कॉरेना से संबंधित सारे काम तेजी से हो रहे है ! सरकारी ड्यूटी समाप्त होने पर भी सभी कर्मी कार्य मे लगे हुए है यकीन ना हो तो आप किसी भी समय प्रखंड कार्यालय में जाकर देख सकते है ! शिक्षा विभाग जारी निर्देश के अनुसार विद्यालय में पठन पाठन का कार्य तो बन्द है लेकिन शिक्षक दिन रात कॉरेना के जागरूकता हेतु कार्यो में लगे हुए है विद्यालय से लेकर कॉरेना के कार्य मे शिक्षक लग कर आलाधिकारियो के सारे निर्देशो को अक्षरशः पालन कर रहे है ! इतने ठंड में भी बी एल ओ डोर टू डोर जाकर 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चों का रिपोर्ट लाकर कॉरेना वैक्सीन दिलवा रहे है ! नाम ना बताने के शर्त पर शिक्षकों ने कहा कि इतना कार्य करने के बाद भी पदाधिकारियों द्वारा वेतन बन्द करने का फरमान हमेशा जारी रहता है ! वही नियत्रण कक्ष में लगे शिक्षकों ने कहा कि रविबार को भी काम का बोझ से मानसिक पीड़ा हो रही है ! सरकार के कॉरेना गाइड लाइन में स्पष्ठ निर्देश है कि कोई भी कार्यालय में 50 प्रतिशत लोग ही कार्य करेंगे लेकिन सिकन्दरा प्रखंड के कार्यालय में शिक्षक प्रतिदिन कॉरेना संक्रमित का शिकार हो रहे है लेकिन पदाधिकारी का आदेश से परेशान है ! डबल डोज लेने वाले शिक्षक भी संक्रमित हो रहे है ! अगर इसी तरह मनमाने तरीके से कार्यो का निष्पादन किया जाएगा तो सभी शिक्षक कॉरेना संक्रमित हो जायेगे ! शिक्षकों को भय सत्ता राह है कि वे संक्रमित होंगे तो उनका परिवार भी संक्रमित हो जाएंगे ! इतना परेशान दूसरे जिला में शिक्षकों को नही किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।