सिकन्दरा प्रखंड के छोटी देवघर के नाम से विख्यात बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में शनिवार को नव वर्ष के अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओ ने बाबा भोलेनाथ के जलाभिषेक कर नए साल खुशनुमा बीते इसके लिए आशीर्वाद प्रात की ! वही मंदिर के पुरोहित ने मंदिर की महिमा का बखान के बाबा की प्रसिद्धि बताई ! मौके पर श्रद्धालुओं धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि में हमेशा नव वर्ष बाबा धनेश्वर नाथ में आशीर्वाद प्राप्त करने आता हूं ! मंदिर में बाबा भोलेनाथ के जयकारा से गूंज उठा ! लोगो मंदिर परिसर में नए साल के एक दूसरे के बधाई देते नजर आए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।