खेल कूद प्रतियोगिता में रिचलुक किड्स प्ले स्कूल इस्लामनगर अलीगंज के बच्चो ने बिखेरा जलबा,अतिथियों मेडल देकर किया सम्मानित। अलीगंज प्रखंड के इसलामनगर अलीगंज प्रखंड के रिच लुक किड्स प्ले स्कूल के बच्चो कबडडी,दौड़ एवं बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में अपना जलबा बिखेरा और बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें सुरज कुमार,साहिल कुमार,धौनी कुमार सौरभ कुमार,सुधांशु कुमार,देवराज,राहुल कुमार को खेल समापन के बाद विधालय डायरेक्टर खुशबू कुमारी व संतोष कुमार तथा दिलखुश कुमार के द्वारा सफल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चो को संबोधित करते हुए विधालय डायरेक्टर खुशबू कुमारी ने कहा बच्चो के लिए जितना पढना जरूरी है उतना खेलना भी जरूरी है,खेल से बच्चो की बौद्धिक ज्ञान के साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास होती है। वही दिल खुश कुमार ने कहा कि खेल के माध्यम से मानसिक तथा शारिरीक बैनिफिट्स मिलते हैं। इसलिए खेल सेहत के लिए जरुरी है। शारीरिक शिक्षक बिपिन कुमार ने कहा कि खेल से केवल मन ही बल्कि तन का भी विकास होती है। इसलिए सेहत के लिए खेल आवश्यक है।मौके पर शिक्षिका निशा कुमारी,प्रियंका रानी,शबनम कुमारी,सोनम कुमारी के अलावे बडी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।