जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को नियंत्रित करने के लिए गृह विभाग ने नया गाइडलाइंस जारी किया है। नए गाइडलाइंस के मुताबिक जिले के सभी पार्क और उद्यान अगामी 31 दिसंबर से 02 जनवरी तक बंद रहेंगे। उन्होंने इस दरम्यान हर नागरिकों को मास्क का इस्तेमाल किए जाने का संदेश देते हुए कहा कि कुछ अंतराल पर हाथ की धुलाई के साथ सैनिटाइजर का उपयोग भी लाभकारी होगा। उन्होंने सामाजिक दूरी का भी पालन किए जाने की अपील करते हुए कहा कि गाइडलाइंस के अनुरूप व्यवहार कर हम इस संक्रमण से दूर रह सकते हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।