खैरा स्थानीय थाना क्षेत्र के केन्डीह पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्डीह में अज्ञात चोरों ने चार पंखा की चोरी कर ली. इसे लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरजीत कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने दिए आवेदन में विद्यालय प्रधान ने बताया कि बीते मंगलवार को मैं विद्यालय बंद करके अपने घर चला गया था.जब बुधवार को जब मैं विद्यालय में पहुंचा तो देखा कि विद्यालय का खिड़की से रड निकाला हुआ है जब मैंने जांच पड़ताल किया तब पता चला कि चोरों ने विद्यालय से चार पंखा की चोरी कर ली है. उन्होंने कहा कि मैंने इसकी सूचना विद्यालय के अध्यक्ष को भी दिया है. विद्यालय प्रधान ने मामले में अविलंब कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।