सिकन्दरा सोमवार की देर रात्रि चोरों ने थानाक्षेत्र के टीपीएस उच्च विद्यालय पिरहिंडा में स्मार्ट कक्ष का ताला तोड़कर बच्चों के लिए लगा एलजी स्मार्ट टीवी की चोरी कर ली है।इस संबंध में विद्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी राजेश कुमार ने सिकन्दरा थाने में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।दर्ज किये गए मामले में रात्रि प्रहरी ने बताया है कि प्रत्येक दिन की भांति विद्यालय में अपने कर्तव्य पर उपस्थित था।स्कूल से कुछ ही दूरी पर घर होने के कारण वह रात्रि 9:30 बजे के करीब खाना खाने अपना घर गया था।वापस जब वह 10:20 मिनट में विद्यालय लौटा तो देखा कि स्मार्ट कक्ष का दरवाजे की कुंडी कटा व टूटा हुआ है।कक्ष में जब प्रवेश किया तो देखा कि बच्चों की स्मार्ट शिक्षा के लिए लगा एलजी की स्मार्ट टीवी गायब है।तत्पश्चात इसकी सूचना अपने प्रभारी प्राचार्य को दिया।रात्रि अधिक बीत जाने के कारण थाना नहीं आ सका।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।