खैरा--- स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत रामानी टोला के बगल में बसे बालेश्वर प्रसाद वर्मा सपरिवार मकान बनाकर रह रहे थे कि रविवार की देर रात में कुछ शरारती तत्वों के द्वारा घर के बाहर लगे चापाकल में कुछ पदार्थ डालकर फरार हो गए जब बालेश्वर प्रसाद वर्मा सुबह उठे तो चापाकल से पानी लेने के लिए गए तो देखें कि सादा पानी निकल रहा है तब इसकी जानकारी पंचायत के सरपंच मुकेश सिंह को दिया गया श्री सिंह ने थाना को फोन कर सारी बात की जानकारी दिया खैरा थाना के अवर निरीक्षक शंकर दयाल राव पहुंचे और पानी का सैंपल लेकर चले गए, और पीड़ित परिवार से आग्रह की पानी नहीं पीना है जांच हो कर आएगा तब पता चलेगा कि इसमें क्या चीज मिला हुआ थाना अध्यक्ष सिधेश्वर पासवान ने बताया कि पानी का सैंपल ले लिया गया है और इसे जांच के लिए भेजा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।