खैरा--- स्थानीय थाना क्षेत्र के अरनमाबॉक पंचायत अंतर्गत सोखो गांव में रविवार की देर रात में शरारती तत्वों के द्वारा पोल्ट्री फॉम में आग लगा दिया जिससे पोल्ट्री फार्म जलकर राख हो गया पीड़ित परिवार नंदकिशोर विकास एवं दीपक कुमार दास ने बताया कि हम लोग घर में सो रहे थे कि अचानक रात्रि के 11:00 बजे के लगभग धुआं उठ रहा था तो बाहर निकले तो देखेगी मेरे पोल्ट्री फार्म को आग लगा दिया गया हल्ला मचाना शुरू किया तो गांव वाले जमा होने लगे और गांव वालों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका परिवार ने बताया कि मेरा सब कुछ बर्बाद हो गया उन्होंने बताया कि लगभग ₹200000 खर्च कर रोजगार के लिए पोल्ट्री फॉर्म तैयार किया गया था अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए लेकिन शरारती तत्वों के द्वारा आग लगा दिया गमगीन परिवार ने थाना एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा एवं शरारती तत्वों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की मांग किया है