प्रखंड में लंबे अरसे का इंतजार लछुआड़ गावँ वासियो का खत्म हुआ ! लछुआड़ थाना मंगलबार को जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा शुभारम्भ हुआ ! इस थाना में प्रखंड का भूल्लो, सबलबीघा, बिछवे, मथुरापुर एवं अलीगंज प्रखंड का दरखा पंचायत आज से लछुआड़ थाना क्षेत्र का हिस्सा होगा। खैरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार होंगे लछुआड़ के पहले थानाध्यक्ष। वही लछुआड़ निवासी सुमन सौरव ,मदन ठाकुर ,जितेंद्र कुमार ,मुन्ना सहित सभी लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी था !