लोक आस्था के महा पर्व छठ को लेकर इस्लामनगर में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा। * छठी मैया की जयकारे से गूंजा इलाका। * सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी भी शोभायात्रा में हुए शामिल। अलीगंज। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के सूर्य नारायण पूजा समिति इस्लामनगर के द्वारा छठ पूजा को लेकर रविवार की अहले सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 351 कुमारी कन्याओ एवं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश उठाकर कैलाश धाम मानपुर में जल भरी।कलश शोभायात्रा इस्लामनगर बनचलबा पोखर के समीप सूर्य नारायण मंदिर से कलश शोभायात्रा ढोल नगाड़े एवं बैंड पार्टी के साथ निकाली गयी जो पुरे इस्लामनगर गांव होते अलीगंज बाजार होकर मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम के समीप तालाब में कलश में जल भरकर पूजा स्थल पुनः वापस आकर विद्वान ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रोंचचारण के साथ विधि विधान के अनुसार कलश की स्थापना किया गया। बता दें कि यहां सूर्य नारायण भगवान की प्रतिमा की स्थापना किया गया है। जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट को भव्य पंडालों व डेकोरेशन की सजावट का निर्माण किया गया है।कलश शोभायात्रा में स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी भी शामिल हुए। उन्होनें कहा कि छठ लोक आस्था व विश्वास तथा अध्यात्म का महा पर्व है है।इस पर्व में सभी लोगों की सहभागिता समाहित है। यह पर्व आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ एकता का प्रतीक हैं। उन्होनें लोगों से आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ शान्ति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा कि छठ ही एक त्योहार है जो कोई भेदभाव व जाति बंधन को दरकिनार साफ सुथरे के साथ लोगों के द्वारा काफी नेम धर्म का लोग बारीकियों से पालन करते हैं। वही अलीगंज प्रखंड के मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम में ग्रामीणों के सहयोग से भगवान की प्रतिमा की स्थापना किया गया है।पुजनोतसव को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस्लामनगर कलश शोभायात्रा के मौके पर वेद प्रकाश , सरपंच राजेश मालाकार,मुकेश कुमार अरोरा,शंभु यादव,जवाहर प्रसाद यादव,विनोद कुमार,अशोक कुमार,गोलु कुमार,सिकंदर चौधरी,मकेशवर यादव,अरुण कुमार,अरूण चौधरी के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व बडी संख्या ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे ।