बिहार राज्य के जमुई जिला से महेश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना काल में हम लोगों का दिनचर्या काफी दयनीय स्थिति रहा, जिससे हम लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बाजार आवागमन में का सामना करना पड़ा, बाहर से आने वाले लोगों को साथ काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह जमुई जिला काफी पिछड़ा क्षेत्र है जिसे यहां के सभी नौजवान अपने जीवन यापन के लिए प्रदेश से परिवार का भरण पोषण के लिए एक दूसरी प्रदेश जाकर पेट भरने का काम करता है। लेकिन जब से आनलॉक की स्थिति बनी है फिर से नौजवान प्रदेश के लिए रवाना हुए और धीरे-धीरे दिनचर्या की स्थिति सुधारने लगी है।