थाना क्षेत्र के लछुआड़ के कुंड घाट के रास्ते एक नंबर फॉल के समीप सोमबार की दोपहर के समय 45 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक के साथ एक युबक को गिरफ्तार किया गया ! वही इस संबंध में सिकन्दरा थाना प्रभारी जयदेव दीपक ने बताया कि शराब माफियो पर धर पकड़ जारी है ! इसी का नतीजा है कि धर्मबीर महतो पिता सुरेंद्र महतो मानपुर मुस्लिम टोला थाना चंद्रदीप का निवासी है उसके के पास से एक ब्लू रंग के बडे प्लास्टिक की गैलन मे करीब 45 लीटर देशी महुआ शराब एवम हरा रंग के सपेलेंडर बाइक जिसका न- बी आर जीरो 6सीजी 4652 है गिरफ्तार युबक को मध निषेध के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया !