सोनो के प्रसिद्ध समाजसेवी सह डॉ एम एस परवाज के पुत्र सह परवाज़ स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के वी सी अहतसाम परवाज़ ने कहा कि मैं पिताजी के नक्शे कदम पर चलुंगा ओर हमेसा समाज का सेवा करता रहुँगा दीन दुखियों के लिए हमारे अस्पताल का दरवाजा हमेसा खुला है और रहेगा जहाँ तक एम्बुलेंस की बात है तो आज एम्बुलेंस का विधिवत उद्घाटन होना है इस उद्घाटन के बाद मैं गरीब भिखमंगों को उठाकर लाउंगा जो असहाय तथा बीमार है उनका मुफ्त इलाज किया जायेगा आज 75 वी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी को बहुत सारी सुभकामनाए दिये और कहा कि अभी भी कोरोना समाप्त नही हुआ है सभी से मास्क तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने का निवेदन किया।