थानाक्षेत्र के सिकन्दरा नवादा मुख्यमार्ग पर मिर्जागंज व रामपुर गांव के बीचोबीच एयरटेल टावर के समीप दो बच्चे को विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वाहन ने कुचल दिया।जिससे दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।घायलावस्था में ग्रामीणों की सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरा लाया गया।वहीं चिकित्सक ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया।मृत बच्चे की पहचान रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र महतो के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।वहीं एक अन्य घायल रामपुर गांव के ही बीरेंद्र महतो के 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार की चिंताजनक स्थिति देख जमुई रेफर कर दिया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।