जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सीएम नीतीश कुमार के दिए बयान पर सियासत गर्म होती जा रही है. पहले उपेंद्र कुशवाहा ने यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसंख्या कानून के मसौदे का समर्थन कर दिया तो भाजपा नेता व बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी सीएम नीतीश की बातों का विरोध कर दिया. इसके बाद सीएम नीतीश के समर्थन में कांग्रेस खड़ी हो गई तो अब भाजपा नेता ने बिहार में भी जनसंख्या कानून लागू करने की मांग कर दी है. बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने जनसंख्या कानून का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. इसको लेकर कहीं कोई भी भ्रम नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि यह बहुत स्‍पष्‍ट है कि इस देश में 200 प्रतिशत जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए. इसमें कोई दो मत नहीं. बिहार में पहले ही नगर निकाय में यह कानून लागू है. अब समय गया है कि इसे पंचयतों में भी लागू किया जाना चाहिए. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ही कानून बनाया है जो नगर निकायों में लागू है, तो आगे की कार्रवाई में दिक्कत थोड़े ही है. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश ने इस संदर्भ में कहा कि लड़कियों में शिक्षा बढ़ने से प्रजनन दर में कमी आई है न कि इसका विरोध किया है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।