बिहार राज्य के जमुई जिला से अमित कुमार सविता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बुधवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने झारखंड के अनलॉक के बारे में मीडिया से मुखातिब होते समय नाई जाति को अभद्र "नउआ" शब्द से सम्बोथित किया। जब मोबाइल वाणी के सवांददाता को इसकी वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ तो सही अमानवीय लगा। इसकी खबर मोबाइल वाणी पर प्रकाशित हुई जिसका शीर्षक था "झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के आपत्तिजनक शब्दो को लेकर नाई समाज मे आक्रोश" ये न्यूज़ बिहार सहित झारखंड राज्यो में आग की तरह फैल गयीं। आनन फानन में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर माफी मांगी उन्होंने कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी। इसके लिए सभी नाई भाई से माफी मांगते है