अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो लेकिन उसके गुनाह पर से पर्दा जरूर उठता है और सजा भी मिलती है.जमुई जिला के झाझा इलाके के नकटी डेम में तैरता हुआ मिला युवक-युवती की हत्या मामले में जमुई पुलिस ने मृतक युवक कुंदन कुमार के पिता आशो यादव एवं मृतक युवती गुड़िया के पिता तूफानी यादव को पुत्र-पुत्री के हत्या मामले में झाझा पुलिस ने दो महीने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया है.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।