बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने समाजसेवी सह अल्संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गाजी शहनवाज से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि हमारे पंचायत का मुखिया ऐसा व्यक्ति हो जो शिक्षित हो और जनता की समस्याओं के निराकरण की योग्यता रखता हो। उस व्यक्ति को इस बात की बेहतर जानकारी होनी चाहिए की कौन सी समस्या किस स्तर परऔर कैसे सुलझाई जा सकती है। वर्तमान मुखिया के कार्यकाल की जानकारी देते हुए,उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत में नली-गली का कार्य तो अच्छा हुआ है। लेकिन नल-जल योजना का लाभ किसी को भी नहीं मिल पा रहा है। पाईप बिछाने का कार्य भी बहुत लापरवाही के साथ हुआ है। सड़क के ऊपर से पाईप बिछाया गया है। जिसके कारण वाहनों के आवागमन से पाईप अक्सर टुट जाती है। इस योजना में केवल लुट-खसोट हुई है। धरातल पर कार्य बिल्कुल नहीं हुआ है।हमारे पंचायत में कभी ग्राम सभा का आयोजन नहीं होता है।