सिकंदरा प्रखंड के मन्जोश गावँ में शनिवार को मन्जोश हाई स्कूल के समीप गड्ढे में फसा मिला बारासिंघा जानवर | वही इस जानवर की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साहा ने वन अधिकारी को जानकारी दी | ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ के तलहटी से उस पार जंगल से भटकर खेत मे आ गया और गड्ढे में फस गया |विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।