चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह नें रविवार को माधोपुर में स्थित प्रसिद्ध ईको पार्क महावीर वाटिका का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाटिका में लगे विभिन्न तरह के पेड़ पौधों एवं वनस्पतियों को देखा तथा उसके संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वाटिका की सुंदरता को देखकर उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति वाटिका की सुंदरता को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा की इस पार्क के कारण चकाई का नाम अब राष्ट्रीय फलक पर आ गया है। यहाँ अब बिहार के अतिरिक्त झारखंड एवं अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में पर्यटक वाटिका में भ्रमण के लिए आएंगे। जिसके कारण स्थानीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन भी होगा। वहीं औषधीय पौधों को देखकर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने कहा कि यहाँ आकर लोग आयुर्वेद के महत्व को आसानी से समझ सकते हैं। इस दौरान श्री सिंह वाटिका के प्रबंधक एवं अन्य कर्मियों के साथ एक खास बैठक भी की। बैठक में उन्होंने कहा कि वाटिका के सौंदर्यीकरण में और भी किसी चीज की आवश्यकता हो तो मुझे बताएं। मैं उन आवश्यकताओं को पूर्ण करूँगा ताकि यहाँ आने वाले पर्यटकों को लगे कि उन्होंने किसी खास जगह का दीदार किया है। मौके पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राजेश कुमार, राजीव रंजन पांडेय, गोविंद चौधरी, रंजीत राय, कांग्रेस दास, रामचंद्र पासवान, अमित तिवारी, पलटू उपाध्याय, मिथिलेश राय, पंचानंद राय, दीपक पांडे, दिलीप उपाध्याय, राजेंद्र मांझी, पवन मिश्रा, संतोष राय सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।